Zaira Wasim: 'दंगल' (Dangal ) में अपनी एक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली पूर्व एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) अब एक हिजाब गर्ल के सपोर्ट में उतरी हैं. ये पोस्ट एक ट्विटर यूजर को जवाब देने के लिए शेयर किया.
जायरा ने इस पिक्चर को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने हाल ही में एक शादी अटेंड की. मैंने भी सेम ऐसे ही खाना खाया. ये साफ तौर पर मेरी अपनी च्वॉइस थी. जबकि मेरे चारों ओर सभी मुझे घूर रहे थे कि मैं अपना नकाब हटाऊंगी, मैंने ऐसा नहीं किया. ये हम आपके लिए नहीं करते, इससे डील करना सीखिए.'
बता दें कि यूजर ने जो फोटो शेयर की थीउसमें एक महिला बिना नकाब उतारे खाना खाते हुए दिखाई दी, तो यूजर ने कैप्शन दिया था 'क्या यह एक इंसान की पसंद है?'
इससे पहले जायरा ने हिजाब विवाद पर टिप्पणी की थी और कहा था कि इस पर प्रतिबंध लगाना अन्याय है. जायरा ने कहा कि उसने उस पूरी व्यवस्था का 'विरोध' किया है जहां महिलाओं को केवल एक धार्मिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए परेशान किया जा रहा है. वह हिजाब को 'आभार' और विनम्रता के साथ पहनती हैं.
जायरा वसीम ने 2019 में यह कहते हुए फिल्म उद्योग छोड़ दिया था यह कहते हुए कि यह पेशा उनकी आस्था के विपरीत था. जायरा ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि भले ही मैं यहां पूरी तरह से फिट हो जाऊं, लेकिन मैं यहां की नहीं हूं.
ज़ायरा वसीम को आखिरी बार शोनाली बोस की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा जोनास और फरहान अख्तर ने भी अभिनय किया था. वह अद्वैत चंदन की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' (2017) में भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं.
ये भी देखें: Sidhu Moose Wala Murder: बेहद कम वक्त में सिद्धू मूसेवाला ने छू ली थी शोहरत की बुलंदी, ऐसी थी कहानी