शुक्रवार को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) ने 5.49 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा आने वाले वीकेंड में और कमाई की उम्मीद की जा रही है.
तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए ट्वीट किया, ''जरा हटके जरा बचके' ने ने पहले दिन की शुरुआत से ट्रोलर्स के मुंह बंद करवा दिए हैं जिन्होंने सिर्फ फिल्म की 2 करोड़ की शुरुआत की भविष्यवाणी की थी.'
सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म को बढ़ावा देने के लिए एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री है और यह ऑफर रविवार तक सिमित है. लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों के दिलों पर छा रही हैं. वहीं दर्शक विक्की और सारा की केमस्ट्री को खूब पसंद कर रहे हैं.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan और Jaya Bachchan की शादी को हुए 50 साल, Shweta Bachchan ने पूछा लंबी शादी का राज