Zara Hatke Zara Bachke Success Party: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है. दर्शकों के प्यार मिलने पर फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस खुशी में सक्सेस रखी जिसमें स्टार्स ने खूब मस्ती की.
विक्की और सारा ने अपनी पूरी टीम के साथ एक सक्सेस पार्टी की, जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं. विक्की को 'जरा हटके जरा बचके' हुडी के साथ ट्रैक पैंट में देखा गया था. व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में सारा सुपर क्यूट लग रही थीं. तमन्ना भाटिया , वरुण शर्मा (Varun sharma) और कृति सेनन (Kriti Sanon) समेत कई फिल्मी सितारों ने शाम को और खूबसूरत बना दिया.
कृति सेनन भी टीम को चीयर करने आई थीं क्योंकि उनका दिनेश विजान के साथ एक अच्छा बॉन्ड है. कृति की फिल्म 'मिमी' जिसने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई. ये भी एक वजह थी कि एक्ट्रेस पार्टी का हिस्सा बनीं.
ये भी देखें: Tamannaah Vijay: तमन्ना ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हां, विजय मेरा हैप्पी प्लेस हैं