Zareen Khan: फिल्म 'वीर' (Veer) से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) अब किसी पहचान की मोहताज नही हैं. आए दिन वह किसी न किसी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती है. अब हाल ही में उनके गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता की एक अदालत ने जरीन खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. अदालत ने यह कार्रवाई कथित धोखाधड़ी के एक मामले में की है. बता दें, 2018 में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने कोलकाता में 6 कार्यक्रमों में शामिल ना होने पर एक्ट्रेस के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
रिपोर्ट के मुताबिक जरीन ने पश्चिम बंगाल के 24 परगना को भी मिस किया था. मामला दर्ज होने के बाद, एक आरोप पत्र दायर किया गया और ज़रीन को कोलकाता की सियालदह अदालत में पेश होने के लिए कहा गया.
ज़रीन के बार-बार अदालत में पेश न होने के बाद कोलकाता अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. वहीं एक्ट्रेस उन्होंने जमानत के लिए अपील नहीं की.इन सबके बीच इंडिया टुडे से बातचीत में जरीन ने गिरफ्तारी वारंट के बारे में बात की और कहा कि उन्हें इस पर कोई क्लियरिटी नहीं है.
जरीन ने कहा, 'मुझे यकीन है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैं भी हैरान हूं और अपने वकील से चेक करा रही हूं. तभी मैं आपको कुछ क्लियरिटी दे पाऊंगी. इस बीच, आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं.'
ये भी देखें