एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) को डेंगू होने के बाद मुंबई के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बॉडी पेन और फीवर के बाद जल्दबाजी में हॉस्पिटल ले जाया गया. अब हाल में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को अधिक परेशान ना करते हुए अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है.
जरीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है. हाथ की फोटो शेयर करते हुए जरीन ने लिखा- 'लाइफ अपडेट.' इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें जूस से भरा ग्लास दिख रहा है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'रिकवरी टाइम.'
आपको बता दें कि जरीन ने 2010 में आई फिल्म 'वीर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने सलमान खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और सोहेल खान भी लीड रोल्स में नजर आए थे. इसके अलावा जरीन ने 'हाउसफुल 2', 'हेट स्टोरी 3' और 'जट्ट जेम्स बॉन्ड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
जरीन ने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा नहीं की है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ज़रीन ने हाल ही में रेडिट पर 'मुझसे कुछ भी पूछें' सेशन की मेजबानी की थी और कैटरीना कैफ के साथ तुलना के बारे में भी बात की थी.
ये भी देखिए: Naach -Dream Girl 2 : डांस फ्लोर पर अपने डांस मूव्स से तड़का लगाते Ayushman Khurana और Ananya Panday