बीते रविवार मुंबई में ज़ी सिनेमा अवार्ड 2023 (Zee Cinema Award 2023) का फक्शन था. जिसमें शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui, जैसे कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की. अब बात करें अवार्ड विनर्स के की तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को 'गंगूबाई काठियावाडी' (Gangubai Kathiawadi ) के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
इसके अलावा कार्तिक आर्यन को 'भूल भुलैया 2' बेस्ट मेल एक्टर के लिए अवार्ड मिला. आलिया ने अपनी इंस्टा हैंडल पर अवार्ड के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की है और ज़ी सिनेमा अवार्ड को धन्यवाद भी कहा है. पहली तस्वीर में उनके साथ अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं, तो दूसरी तस्वीर में उनके साथ कार्तिक और अनुपम खेर नजर आ रहे हैं.
इनके अलावा वरुण धवन ने 'जुग-जग जियो' और 'भेड़िया' के लिए परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल जीता, जबकि कियारा आडवाणी ने 'जुग-जग जियो' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए परफॉर्मर ऑफ द ईयर फीमेल का अवॉर्ड जीता है. अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिव' ने कई अवार्ड जीते. इसी के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना फिल्म 'गुड बाय' के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला.
हालांकि आधिकारिक तौर विनर्स की अनाउसमेंट नहीं हुई, लेकिन कुछ सेलेब्स ने अपनी पोस्ट से साफ़ जाहिर किया है की किसे-किसे अवार्ड मिला है.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor नहीं बनेंगे Sourav Ganguly की बायोपिक का हिस्सा, कहा- दुर्भाग्य से मुझे ऑफर नहीं हुई है