एक उम्र के बाद हम सभी के बाल सफ़ेद होना शुरू हो जाते हैं. लेकिन बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Amaan) अपने ग्रे बालों से खुश हैं और अन्य महिलाओं को भी बालों में डाई न करने को बढ़ावा दे रही हैं. जीनत ने अपने नई इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उनका इरादा अपने बालों को स्टाइल स्टेटमेंट बनाने का नहीं था.
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ग्रे वेदर, सफ़ेद बाल... और इन सबको बैलेंस करने के लिए रंगों की बौछार!.' एक्ट्रेस ने अपने नोट में आगे लिखा, 'मेरा इरादा नहीं था कि मेरे सफ़ेद बाल एक बयान बनें, लेकिन यह एक बयान बन गया है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'वास्तव में, कल मैंने किसी व्यक्ति का ट्वीट पढ़ा, जिसमें कहा गया था कि वे कम से कम तीन ऐसे लोगों को वह जानते हैं, जिन्हें मेरे इंस्टाग्राम डेब्यू के बाद से अपने बालों को रंगना बंद करने के लिए प्रेरित किया गया है! मुझे लगा कि यह एक अद्भुत तारीफ है.'
जीनत ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, 'अगर मेरे नेचुरल बालों को अपनाने से दूसरें को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, तो मैं इससे बहुत खुश हूं.' ज़ीनत ने अपने फैंस से उन लोगों की कहानी शेयर करने को कहा है,जो अपने सफेद बालों के साथ कम्फर्ट हैं, जिसे उनके अकाउंट पर आगे प्रमोट किया जाएगा.
ये भी देखें : Jee Le Zara : Anushka Sharma ने भी किया फरहान अख्तर की फिल्म के ऑफर को मना, सामने आ रही ये वजह