जीनत अमान (Zeenat Amaan) अपने इंस्टाग्राम की पोस्ट चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ जुड़ी यादें फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक स्क्रीन टेस्ट की थ्रो बैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के जरिए एक्ट्रेस ने अपने उस अनुभव के बारे में बताया है. जब वह पहली बार सेट पर पहुंची थी जो उनकी सोच से परे था.
जीनत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'रूखे बाल, बढ़ा हुआ कॉलर और ढेर सारी चमक. ये तस्वीर 70 या 80 के दशक की होगी. यह उन टेस्ट शूटों में से एक है जो बस ऐसे ही मस्ती मजाक में शूट किया गया था. लेकिन मेरी यह जैकेट बेशकीमती चीज़ थी.'
पुराना किस्सा सुनाते हुए उन्होंने आगे लिखा, ' 1970 में जब मैं पहले दिन सेट पर गई, तो मैंने चारों ओर देखा लेकिन मैं वहां के उदास भरे माहौल को देखकर दंग रह गई. फर्श पर तारें फैली हुई थीं, भारी कैमरा मशीनरी जंग लगी ट्रॉलियों पर खड़ी थी, लोग इधर-उधर भागते हुए डायरेक्शन दे रहे थे और सामान ले जा रहे थे. यह वैसा कुछ नहीं था जैसी मैंने कल्पना की थी.'
जीनत ने कहा, 'मैंने वहां चिल्लाते हुए कहा - ग्लैमर कहां है?. जिसके बाद मेरे निर्देशक ओपी रल्हन ने मुस्कुराते हुए कहा, 'बाबूशा, आप ग्लैमर हैं.' जीनत ने अपने करियर कई फिल्में की लेकिन उन्हें स्टारडम देव आनंद की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' से मिली.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Ankita Lokhande के ब्रेकअप ने पलट दी थी उनकी जिंदगी, कहा - मैं बहुत टूट गई थी