जीनत अमान (Zeenat Amaan) ने अपने इंस्टा हैंडल पर दिवगंत एक्टर फ़िरोज़ खान (Firoz Khan) के बारे में एक किस्सा शेयर किया है. साल 1980 की फिल्म 'कुर्बानी' में जीनत ने और फिरोज ने साथ काम किया था. अब फिरोज को लेकर जीनत ने एक लंबा नोट शेयर किया है.
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने कहीं पढ़ा है कि वर्ष 2023 के लिए ऑक्सफोर्ड का शब्द 'रिज़' है - 'खैर, अगर मैंने कभी किसी को रिज्ज़ के बारे में जाना है, तो वह था फ़िरोज़ खान.' आगे लिखा, 'फ़िरोज़ और मेरी शुरुआत अच्छी नहीं रही. यह 70 का दशक था, मेरा स्टारडम बुलंदी पर था और उन्होंने मुझे अपने अपकमिंग प्रोडक्शन में एक रोल देने के लिए टेलीफोन पर बुलाया. ये एक सेकंडरी पार्ट था और इसलिए मैंने ऑफर को ठुकरा दिया लेकिन फ़िरोज़ गुस्सा हो गए और उन्होंने मुझे अभद्र बातें कही की मैंने रिसीवर को अपने कान से दूर कर लिया!.'
जीनत का अपने लंबे नोट में कहना है कि कुछ महीनों बाद फिरोज ने उन्हें दोबारा फ़ोन किया और फिल्म कुर्बानी में लीड रोल ऑफर किया इसके बाद वह फिल्म का हिस्सा बन गई. सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने एक पुरानी घटना का जिक्र किया और बताया कि एक बार वह एक पार्टी में चली थी. जिसकी वजह से वह अगले दिन सेट पर एक घंटा देर से पहुंची. इसके लिए फिरोज ने उनकी वेतन से पैसे काट लिए थे. इस किस्से को शेयर करते हुए जीनत का कहना है कि मुझे आशा है कि आपको यह कहानी पसंद आई होगी और 2024 की शानदार शुरुआत होगी!