एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. हाल में ही एक्ट्रेस ने महानायक के संग की एक घटना अपने फैंस को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि एक फिल्म के शूटिग सेट पर अमिताभ की वजह से उन्हे एक डायरेक्टर ने शूटिंग के लिए लेट से आने का आरोप लगाते हुए काफी अपमानित किया था. हालांकि बाद में इस अपमान के लिए अमिताभ ने एक्ट्रेस से माफी मांग ली थी.
एक्ट्रेस ने अमिताभ संग एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा- कल मैं बच्चन साहब को बर्थडे विश करना भुल गई, लेकिन इसकी भरपाई मैं उनके साथ की एक कहानी शेयर करके करुंगी. उन्होंने लिखा कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए हमारी सुबह की शिफ्ट थी. मैं सेट पर टाइम से पहुंचकर बच्चन साहब का इंतजार करते हुए अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने लगी. वो करीब 45 मिनट लेट आए और जब मुझे इसकी खबर मिली तो सेट की ओर गई. फिर जैसे ही मैंने सेट पर कदम रखा निर्देशक ने गालियों की बौछार लगा दी!'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'फिर मैं रोने लगी और अपनी टीम को सामान पैक करने के लिए कहा. इसी बीच अमिताभ और फिल्म के मेकर आए और बच्चन साहब मुझसे माफी मांगते हुए बोले- मुझे पता है कि यह मेरी गलती है. वह आदमी मूर्ख है और वह नशे में है. इसे जाने दो और काम पर लग जाओ. बेशक मैंने बच्चन साहब की माफ़ी स्वीकार कर ली, लेकिन मुझे बहुत अपमानित महसूस हुआ और जब मैं फिर थोड़ी नरम हुई तो शूटिंग पूरी की.
70 और 80 के दशक की लोकप्रिय अदाकारा रहीं जीनत ने इस साल की शुरुआत में इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और उनके पोस्ट अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं और करण जौहर से लेकर काजोल तक सभी ने उनकी तारीफ की है. एक्ट्रेस कथित तौर पर मनीष हरिशंकर की सीरीज 'शोस्टॉपर' के साथ एक्टिंग करियर में वापसी करेंगी. जीनत की पहली वेब सीरीज में श्वेता तिवारी, रोहित रॉय, तनाज ईरानी, बख्तियार और जरीना वहाब भी होंगे.
ये भी देखिए: Vivek Agnihotri की 'The Vaccine War' ने किया कमाल, जल्द होगी ऑस्कर लाइब्रेरी में एकेडमी कलेक्शन का हिस्सा