दिग्गज एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) जिन्होंने कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर शुरुआत की थी और तब से अपनी दिलकश पोस्टों से सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं. अब ज़ीनत ने एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
शेयर किए गए आर्टिकल में कई अन्य बॉलीवुड एक्टर्स को एक साथ दिखाकर हैडलाइन में लिखा है, 'जीनत अमान से नरगिस फाखरी तक, मिश्रित जातीयता वाले बॉलीवुड सितारे.' इसके जवाब में ज़ीनत ने लिखा है कि, 'ऐसी जानकारी पोस्ट करने से पहले ऐसे फैक्ट्स (तथ्यों) की दोबारा जांच करनी चाहिए.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं इन खूबसूरत एक्ट्रेस की कंपनी पा कर खुश हूं. लेकिन फिर भी ऐसा आर्टिकल लिखने से पहले तथ्यों जांच होनी चाहिए. मेरी मां जर्मन नहीं थी वह एक भारतीय हिन्दू थीं. उन्होंने दूसरी शादी एक जर्मनी व्यक्ति से की थी. मेरे पिता एक भारतीय मुसलमान थे. यह सारी जानकारी सार्वजनिक तौर पर मौजूद है.'
इसके बाद जीनत ने अपनी अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी मां के बारे में पोस्ट शेयर किया है.
ये भी देखें : IPL 2023: जब ग्राउंड से Virat Kohli ने की Anushka Sharma को किया वीडियो कॉल, वायरल हुई तस्वीर