Zeenat Aman addresses accusations of obscenity against Satyam Shivam Sundaram: राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में ज़ीनत अमान रूपा के किरदार में नजर आईं थी. जीनत के इस तरह के अवतार में पहले कभी नहीं दिखाया गया था. उनके रोल रूपा को लेकर कई विवाद हुए थे और एक्ट्रेस पर अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा था. अब सालों बाद जीनत ने उस वक्त हुई कंट्रोवर्सी पर बात की है. एक्ट्रेस ने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए इसके पीछे की कहानी बताई.
जीनत ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'जिन्हें बॉलीवुड में दिलचस्पी है वे जानते होंगे कि फिल्म में मेरे किरदार रूपा को लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई थी. मुझे हमेशा इस बात को लेकर हैरानी हुई कि मुझ पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा. हालांकि मैंने ऐसा कुछ किया नहीं था. यह इंसानी शरीर है और इसे दिखाने में मुझे कुछ अश्लील नहीं लगा. मैं डायरेक्टर के लिए एक एक्टर थी और यह मेरा काम था.'
जीनत ने बाताया कि 'यह तस्वीर फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' के लुक टेस्ट के दौरान ली गई थी. इसे फोटोग्राफर जेपी सिंघल ने लिया था. हमने आरके स्टूडियो में शूटिंग की और मेरे कॉस्टयूम को ऑस्कर विनर भानु अथैया ने डिज़ाइन क्या था.
शशि कपूर और जीनत अमान स्टारर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम साल 1978 में आई थी और जबरदस्त हिट साबित हुई थी.
ये भी देखिए: Swara Bhasker ने Fahad Ahmad संग की कोर्ट मैरिज, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी