फेमस दिग्ग्ज एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल में ही उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ अपनी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में जीनत स्मोक करती हुई नजर आ रही हैं. पास में बैठी डिंपल और फिल्म मेकर जॉय मुखर्जी उन्हें देख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर कर एक्ट्रेस ने डिंपल के बारे में बात की है. चुंकि, डिंपल इंस्टाग्राम नहीं चलाती हैं, इसलिय उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना ने इस पर मां की ओर से रिएक्ट किया है.
ट्विंकल खन्ना ने लिखा- 'कितनी प्यारी तस्वीर है और मां ने आपके इन प्यारे शब्दों के लिए धन्यवाद कहा है.' जीनत ने तस्वीर शएयर कर कैप्शन में लिखा था- 'मुझे याद नहीं आ रहा कि यह तस्वीर कहां ली गई थी. शायद यह सेट से बीटीएस शॉट है. राज कपूर की बदौलत डिंपल और मुझे दोनों को करियर में बड़ा ब्रेक मिला. डिंपल के टैलेंट के बारे में कोई पोस्ट नहीं है, हालांकि वो बहुत टैलेंटेड हैं. मेरे बेहद कठिन दौर के दौरान वह उन चंद लोगों में से एक थीं, जो मेरे साथ खड़ी थी.
उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे विश्वास नहीं है कि वह इंस्टाग्राम पर है, लेकिन शायद ट्विंकल खन्ना मेरा प्यार उस तक पहुंचा देगी. कुछ दिन पहले जब मुझे यह तस्वीर मिली तो मुझमें खुशी की लहर दौड़ गई.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो जीनत आखिरी बार 2019 में आई वॉर ड्रामा 'पानीपत' में दिखी थीं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन थे. वो जल्द ही बन टिक्की और मरगांव द क्लोज्ड फाइल में नजर आएंगी. वहीं डिंपल एक्टिंग की दुनिया में खासी एक्टिव हैं, वो हाल ही में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ दिखी थीं.
ये भी देखिए: Ishq Vishk Rebound: भाई Hrithik Roshan ने पश्मीना का बढ़ाया हौसला, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म?