Zeenat Aman Supports LGBTQIA+ Community In Her Latest Post: दिगग्ज एक्ट्रेस जीनत अमान ने 26 जून को इंस्टाग्राम पर प्राइड मंथ पर 'इस क्मयुनिटी' से बाहर के लोगों के लिए मैसेज शेयर किया. एक्ट्रेस ने प्राइड मंथ के दौरान LGBTQIA+ समुदाय की वकालत करने के लिए गूगल इंडिया के साथ सहयोग किया है.
जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में शेयर किया कि कैसे वह एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय की ओर से नहीं बोल सकतीं, क्योंकि उन्होंने उनके किसी भी अनुभव को नहीं जिया है. हालांकि, एक्ट्रेस का कहना है कि वह खुद को उनकी सहयोगी मानती हैं, क्योंकि उन्होंने कई लोगों के साथ काम किया है, और कई उनके दोस्त भी हैं.
ज़ीनत ने कहा कि समय (हमेशा) बदल रहा है और इसके साथ हमारे विचार भी बदल रहे हैं. उन्होंने टैगौर की कविता 'Where the mind is without fear?' का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने लोगो से आग्रह भी किया कि वो नफरत या अज्ञानता की मृत आदत का गुलाम न बनें.
खुद को LGBTQIA समुदाय का सहयोगी बताते हुए, उन्होंने लिखा कि 'हैप्पी प्राइड मंथ, प्रिय फॉलोअर्स. जब गूगल इंडिया अपने हैशटैग सर्च फॉर चेंज अभियान का हिस्सा बनने के लिए मेरे पास पहुंचा तो मेरी पहली प्रवृत्ति उन्हें एलजीबीटीक्यूआईए प्लस समुदाय से किसी से संपर्क करने का सुझाव देने की थी. एक ऐसे इंसान के रूप में मैंने उनके किसी भी अनुभव को नहीं जिया है, और इसलिए उनके लिए कुछ नहीं बोल सकती. हालांकि, मैं स्वयं को एक सहयोगी मानती हूं. मैंने इस समुदाय के कई प्रतिभाशाली, रचनात्मक, कलात्मक और अद्भुत लोगों से दोस्ती की है, उन्हें जाना है और उनके साथ काम किया है.'
उन्होंने ये भी कहा कि 'मैं कोई मनोवैज्ञानिक नहीं हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि स्वस्थ्य संस्कृतियां लगातार विकसित हो रही हैं. न ही मैं प्रकृतिवादी हूं, लेकिन मैं जानती हूं कि विभिन्न प्रजातियों में अजीब रिश्ते मौजूद हैं. इससे परे स्वतंत्र इच्छा का सरल मामला है. मेरा अपना दर्शन हमेशा जियो और जीने दो का रहा है.
ये भी देखें : Suhana Khan: सुहाना ने एक बड़ी फिल्म की साइन, इस बड़े सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर