70 के दशक में अपनी शानदार एक्टिंग से भारतीय सिनेमा में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. हाल ही में एक इंटरव्यू में जीनत ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं. जीनत ने पहली बार अपने और राज कपूर के रिश्ते पर खुलकर बात की है.
मुंबई में एक इवेंट में शिरकत करने पहुंची दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान ने कहा, 'देव आनंद की ये बात पूरी तरह से गलत थी कि उनके शोमैन राज कपूर के साथ पर्सनल रिलेशन थे.'
अपने इंटरव्यू में जीनत ने कहा, देव आनंद ने अपनी आत्मकथा 'रोमांसिंग विद लाइफ' में मेरे और राज कपूर के संबंधों के बारे में कुछ बातें कही थीं. कई बार जब हम कोई घटना या किस्सा सुना रहे होते हैं, तो हम उसे दिलचस्प बनाने के लिए कुछ फैक्ट्स डालते हैं. मुझे नहीं पता कि देव साहब का सोचना क्या था लेकिन उनका दृष्टिकोण जो भी था, वह पूरी तरह से गलत था.
जीनत अमान ने आगे कहा, 'उस वक्त राज कपूर से मिलने का कारण उनकी अगली फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' थी, जिसके लिए उन्हें साइन किया गया था. मैं सिर्फ उनसे एक फिल्म की एक्ट्रेस के तौर पर मिली थी. हमारे बीच कोई भी पर्सनल रिलेशन नहीं था, न ही उस समय या पहले या बाद में, कभी नहीं. वह अपने काम के प्रति जुनूनी थे. मैं अपने काम के प्रति जुनूनी थी.'
आपको बता दें साल 2007 में आई देव आनंद की आत्मकथा 'रोमांसिंग विद लाइफ' में देव साहब ने लिखा था कि 1971 की फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' में काम करते वक्त उन्हें जीनत से प्यार हो गया था, लेकिन फिर राज कपूर ने उन्हें 'सत्यम शिवम सुंदरम' ऑफर की और उनके करीब आ गए. जीनत अमान ने फिल्म ‘सत्यम, शिवम, सुंदरम’ में अपने ग्लैमरस अवतार से तहलका मचा दिया था. कई हिट फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक्टर संजय खान से शादी की थी और फिर उन्होंने दूसरी शादी मज़हर खान से की थी.
ये भी देखें: Ranbir Kapoor ने पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के बारे में दिया बयान, बोलें- कला आपके देश से बड़ी नहीं