एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) सोशल मीडिया पर खुब एक्टिव रहती हैं. वो अपनी बातों को बेबाक रखने के लिए भी जानी जाती हैं. हाल में ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने कई एक्टर के साथ काम किया है, लेकिन धर्म जी उनके पसंदीदा एक्टर थे. साथ ही एक्टर को जमीन से जूड़ा एक सज्जन इन्सान बताया.
जीनत ने धर्मेंद्र संग अपनी दो पुरानी तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'मुझे कई एक्टर के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, उनमें से धर्म जी मेरे पसंदीदा थे. हां, वह बेहद खूबसूरत थे, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वह जमीन से जुड़े सज्जन व्यक्ति थे. उनके बारे में कोई दिखावा नहीं था और इससे मुझे सेट पर सबसे अधिक सहज महसूस होता था.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'धर्म जी और मैंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया, जिसमें 'डकैती शालीमार' भी शामिल है. धर्म जी को इंग्लिश में मदद चाहिए थी और मुझे हिंदी में. इसलिए हर रोज शूट के बाद हम एक-दूसरे के ट्यूटर्स बनकर घंटों लाइन पढ़ने में मदद करते थे.हालांकि, ये तस्वीरें शालीमार की नहीं हैं.'
जीनत ने आगे लिखा- 'पहली तस्वीर फिल्म 'कातिलों के कातिल' के गाने 'सारे बाजार करेंगे प्यार' से है. दूसरी तस्वीर फिल्म 'जागीर' की है. मैंने इसे इसलिए चुना क्योंकि इसमें हमारा लुक बहुत आकर्षक था. मैंने चमचमाता चांदी का जंपसूट पहन रखा था और धरम जी ने उससे मिलता हुआ काले चमड़े का जंपसूट पहन रखा था! गाने का नाम 'नया-नया होता है पुराना-पुराना' है.'
जीनत ने एक बार फिर खुद को लोगों के सामने पेश करना शुरु कर दिया है. उन्होंने अपने लुख को भी पहले काफी निखारा है. जीनत आज भी अपनी फिटनेस को मेंटेन कर रखा है.
ये भी देखिए: Jay Bhanushali ने बेटी Tara को Times Square पर दिखाए जाने पर कहा- 'मुझे जलन होती है'