दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) अपने इस्टाग्राम पर काफी एक्टिंव रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपने एक पोस्ट के जरिए फैंस और ट्रोलर को अपने इस्टाग्राम के नियम बताए हैं. साथ एक्ट्रेस ने ट्रोलर को ये नियम ना फॉलो करने पर ब्लॉक करने का धमकी भी दे डाली. जीनत ने इन नियम के साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस रेनकोट और हरे रंग की स्कर्ट पहनी हुई हैं.
अपने सोशल मीडिया रुल्स में जिनत ने लिखा, 'अगर हमें इंस्टाग्राम पर इस रिश्ते को जारी रखना है, यहां हमें कुछ नियमों के साथ सीमाओं में रहना है. कमेंट या मैसेज में अपशब्द और गालियां नहीं लिखेंगे. महिलाओं को खिलाफ कोई कमेंट नहीं करेंगे और किसी को नीचा नहीं दिखाएंगे. आपको स्पैम और फॉरवर्ड मैसेज से बचना चाहिए, वरना तुरंत ब्लॉक हो जाएंगे. आप मेरे पेज पर बेहूदा और गरमागरम बहस नहीं करेंगे. मेरे पास ट्रोलर्स के लिए धैर्य नहीं है, उनके लिए मेरे पास ब्लॉक बटन है.' एक्ट्रेस का ये पोस्ट अब खूब वायरल हो रहा है.
जीनत 2019 में फिल्म 'पानीपत' में एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं. अब चार साल बाद वह फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आएंगी. जीनत भले ही 71 साल की हो गई हों, लेकिन अपने लुक, स्टाइल और अंदाज से फैंस का दिल जीत लेती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ की हर छोटी बड़ी अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं. एक्ट्रेस के अंदाज के फैंस आज भी दीवाने हैं.
ये भी देखिए: 'Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani': फिल्म के सीन पर चली सेसंर बोर्ड की कैंची तो Alia Bhatt ने ये कह डाला