वेटरेन एक्ट्रेस ज़ीनत अमान (Zeenat Aman) ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर पुराने इंटरव्यू को शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस 'लैला ओ लैला' (Laila O Laila) सॉन्ग पर रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने लिखा, '70 के दशक के अंत में, ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कमीशन के कीथ एडम 'कुर्बानी' (Qurbani) के सेट पर आ गए, जहां मैं 'लैला ओ लैला' के लिए रिहर्सल कर रही थी, और खुद को रिहर्सल से रोकर उन्हें इंटरव्यू देने लगी.
जिसके दौरान वह कहती हैं कि महिलाओं को ज्यादातर सिर्फ सजावटी भूमिकाएं दी जाती थीं, जिसमें वे मुख्य पुरुष के चारों ओर गाती हैं.' एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इस फ़ुटेज को शूट किए हुए लगभग 50 साल हो चुके हैं और तब से इंडस्ट्री में काफ़ी बदलाव आया है. हालांकि जो नहीं बदला है वह लिंग वेतन अंतर है. मेरे समय में मुझे हाईएस्ट पेड वाली फीमेल एक्ट्रेस में जाना जाता था. लेकिन मेरे मेल को-एक्टर्स और मेरे बीच वेतन चेक में असमानता इतनी बड़ी थी कि यह हास्यास्पद थी.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'इस क्लिप में आप जिस ज़ीनत को देख रहे हैं, उसे पूरा यकीन था कि आधी सदी के समय भी तराजू के बराबर होगा। इसलिए यह मुझे निराश करता है कि आज भी फिल्म उद्योग में महिलाओं के वेतन में समानता नहीं है. महिलाओं ने लगातार काम किया है, और मुझे वास्तव में लगता है कि यह जिम्मेदारी अब हमारे को-एक्टर्स निर्देशकों, निर्माताओं पर है कि वह महिलाओं को उचित भुगतान करे.
ये भी देखें : Zeenat Aman: Dev Anand के दावे को एक्ट्रेस ने बताया झूठ, जानिए क्या कहा जीनत ने?
बता दें, फिल्म 'क़ुर्बानी' (1980) को एक्टर फ़िरोज़ खान ने निर्देशित किया था. फिल्म में जीनत और फिरोज के अलावा विनोद खन्ना, अमजद खान, शक्ति कपूर, अरुणा ईरानी, अमरीश पुरी और कादर खान भी नजर आए थे. फिल्म 'क़ुर्बानी' के दो पॉपुलर सॉन्ग 'आप जैसा कोई' और 'लैला ओ लैला' सुपरहिट हुआ था.