कपिल शर्मा (Kapil Sharma) स्टारर फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) ने 17 मार्च को रिलीज हुई. जिसमें एक्टर एक डिलीवरी बॉय की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, फिल्म दर्शकों को खींचने में असफल रही. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म धीमी शुरुआत के साथ शुरू हुई और पहले दिन 50 लाख की कमाई की.
हालांकि, जब से आधिकारिक निर्माताओं ने ट्रेलर और कपिल शर्मा के नए अवतार का अनावरण किया, तब से 'ज्विगाटो' ने कुछ लाइमलाइट हासिल करने में कामयाबी हासिल की. वहीं 'ज्विगाटो' को रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चैटर्जी' और रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के सामने कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा.
हालांकि फिल्म कुछ दर्शकों को बेहद पसंद आई और उन्होंने फिल्म को लेकर अच्छे रिव्यू भी दिए. बता दें, कॉमेडियन कपिल ने फिल्म में एक डिलीवरी एजेंट की भूमिका निभाई है, जो महामारी के बाद के युग में रेटिंग और डिलीवरी नंबरों के साथ बने रहने के लिए संघर्ष करता है. इससे पहले कपिल 'किस किसको प्यार करूं' और 'फिरंगी' में नजर आ चुके हैं.
ये भी देखें : Kamaal R. Khan के खिलाफ इंदौर जिला अदालत ने जारी किया गिरफ़्तारी वारंट, एक्टर के खिलाफ किया था ट्वीट