कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन खूब चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' (Zwigato) लेकर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं. एक्टर ने इस फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. इस फिल्म मे कपिल का अलग अंदाज देखने को मिलेगा. इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी ब्वॉय के रोल में नजर आएंगे.
ट्रेलर की शुरुआत एक बिल्डिंग से होती हैं. जहां डिलीवरी ब्वॉय पिज्जा लेकर पहंचता हैं. साथ ही एक सीन में दिखाया कि बिल्डिंग में लिफ्ट का इस्तेमाल करना डिलीवरी ब्वॉय के लिए मना है और इसी वजह से वो सीढ़ियों का इस्तेमाल करके ऊपर जाता है.
इसके बाद डिलीवरी ब्वॉय की फैमिली की भी झलक दिखाई गई हैं. एक सीन में कपिल कहते है आज वह 10 डिलीवरी करेंगे. हालांकि, परिवार में परेशानियां तब शुरू होती हैं, जब कपिल की पत्नी शहाना भी काम के लिए बाहर निकलती हैं. इसके बाद आम परिवार की तरह कपिल के घर में बहस शुरू होती है.
कपिल ने कैप्शन में लिखा, 'टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सफल वर्ल्ड प्रीमियर के बाद, 'ज्विगाटो' अब बुसान फिल्म फेस्टिवल में दिल जीतने की तैयारी में है. यहां देखिए ज्विगाटो का इंटरनेशनल ट्रेलर.'
ये भी देखें: 'The Kashmir Files' को पिछे छोड़ 'Brahmastra ने कमाए 360 करोड़ रुपये, Vivek Agnihotri ने कसा तंज