Director Atlee and wife Priya hit Cannes 2023 red carpet: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार तमिल डायरेक्टर एटली ने इस साल अपनी पत्नी प्रिया के साथ कान्स में डेब्यू किया. रेड कार्पेट पर पत्नी प्रिया संग उनके क्लासी अपीयरेंस ने सबका दिल जीत लिया. एटली पत्नी संग ब्लैक में कॉस्ट्यूम ट्यूनिंग करते नजर आए.
एटली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने डेब्यू की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'ठीक यही वह है जिसे वे एक सपने के सच होने का क्षण कहते हैं, हम पर दया करने के लिए भगवान का शुक्रिया और सबसे प्रतिष्ठित #cannes2023 में हमें होस्ट करने के लिए @bmwindia_official को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में इंडियन सिनेमा से एक के बाद एक सितारे नजर आ चुके हैं एटली के अलावा, ऐश्वर्या राय, सारा अली खान, सनी लियोन, उर्वशी रौतेला, अदिति राव हैदरी, मृणाल ठाकुर और ईशा गुप्ता समेत कई स्टार्स ने इस साल प्रतिष्ठित रेड कार्पेट पर वॉक किया. तमिल फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन भी फिल्म फेस्टिवल में नजर आए.
ये भी देखें : Ashish Vidyarthi ने दूसरी शादी और तलाक पर ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, 'किसी भी उम्र में खुश रहने...'