Tesla Cars Lights Perform On Naatu Naatu : एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) का खुमार लोगों पर कितना चढ़ा हुआ है इसका अंदाजा ये वीडियो देख कर लगाया जा सकता है. वीडियो को 'RRR' मूवी के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में गाने की बीट पर कारें थिरकती नजर आ रही हैं. दरअसल न्यू जर्सी में फैंस ने फिल्म 'RRR' के 'नाटू नाटू' गाने पर टेस्ला कारों की लाइट्स के जरिए परफॉर्म किया है. वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे इस गाने पर कार डांस कर रही हैं
इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'न्यू जर्सी में ऑस्कर विनिंग सॉन्ग नाटू नाटू की बीट पर टेस्ला कारों की लाइट्स ने एक्शन किया है.' इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.
हाल ही में 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है.
ये भी देखें : Anupam Kher ने Satish Kaushik की मौत पर अफवाहों की निंदा, अलविदा नोट लिख कर कहा- जा तुझे माफ किया