साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार विक्रम की आनेवाली फिल्म ‘महान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म के जरिए विक्रम अपने बेटे ध्रुव विक्रम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ ड्रामा है और काफी सारा इमोशन भी है.
‘महान’ में विक्रम और ध्रुव विक्रम के अलावा बॉबी सिम्हा और सिमरन अहम भूमिका में हैं. कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘महान’ उत्तरी मद्रास के ग्रैंगस्टर्स पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में एक टीचर की भूमिका में देखेंगे, जिसके अंदर महान बनने का कीड़ा होता है.
मगर बाद में वो एक कुख्यात गैंगस्टर बन जाता है.फिल्म में भी ध्रुव विक्रम, विक्रम के बेटे के रूप में नजर आएंगे, जो एक बदमाश का किरदार निभा रहे हैं. बाप-बेटे की जोड़ी को स्क्रीन पर साथ एक्शन करते देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी देखें - MTV Roadies से Rannvijay Singha की 18 साल बाद छुट्टी, अब ये मशहूर एक्टर करेंगे शो को होस्ट!
ये फिल्म 10 फरवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है.