शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) के रिलीज से पहले इसके एक गाने बेशर्म रंग को लेकर यूपी समेत देश के कई हिस्सो में विरोध देखने को मिला. लेकिन रिलीज के बाद से ही फिल्म कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस (Box office) पर कमाल दिखा रही है.
ये भी पढ़ें: Terrorist attack conspiracy: भारत में 'लोन वुल्फ अटैक' की प्लानिंग में था पाकिस्तान, NIA ने किया नाकाम
इस बीच अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM yogi) ने फिल्म और इससे जुड़े विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म देखने को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ''मैं फिल्म नहीं देखता, न ही मेरे पास इतना वक्त होता है. हां, मैं कलाकारों और साहित्यकारों का पूरा सम्मान करता हूं. वहीं यूपी में फिल्म के विरोध पर उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म का कहीं कोई विरोध नहीं हुआ. बस एक जगह आपसी विवाद हुआ था, जहां एक दर्शक पूरी फिल्म की रील बना रहा था. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि फिल्मों में जनभावनाओं का सम्मान जरूर हो.