दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) हमारे बीच नहीं रहे. 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कहा. एक्टर की मृत्यु हार्ट अटैक की वजह से हुई है. एक्टर के अंतिम दर्शन करने के लिए कई सितारे एक्टर के घर अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं. जिसमें अनुपम खेर, रजा मुराद, अर्जुन कपूर, संजय कपूर, राज बब्बर, जावेद अख्तर, अशोक पंड़ित शामिल है.
वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में एंबुलेंस उनके घर से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर्स सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर दिल्ली से मुंबई लाया जाएगा. एक्टर का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे होगा.सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एयर एंबुलेंस के जरिए मुंबई लाया जा रहा है. एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी शशि और 11 साल की बेटी वंशिका है. एक्टर के निधन से पत्नी और बेटी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
ये भी देखें: 'Bhabiji Ghar Par Hain' फेम एक्ट्रेस Shubhangi Atre ने शादी के 19 साल बाद तोड़ी शादी