कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा (Darshan Thoogudeepa) ने शुक्रवार को अपने पुराने विवाद को लेकर मीडिया से माफी मांगी है. उनका एक विवादित ऑडियो वायरल होने के बाद कर्नाटक में मीडिया ने उन पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन अब वरमहालक्ष्मी उत्सव के मौके पर, दर्शन ने अपनी गलती के लिए माफ़ी मांग ली है.
एक्टर ने अपने इंस्टा और एक्स हैंडल के जरिए एक लंबा नोट लिखा। जिसमें उनका कहना है कि, 'कर्नाटक के सभी लोगों, मेरी मशहूर हस्तियों और सीनियर मीडिया पर्सन और सभी पत्रकार दोस्तों को वरमहालक्ष्मी की शुभकामनाएं. पिछले दो साल से मेरे और कन्नड़ मीडिया मित्रों के बीच अनबन चल रही थी. इस वरलक्ष्मी उत्सव की शाम पर, मेरे और मेरे मित्र रॉकलाइन वेंकटेश के नेतृत्व में प्रमुख कन्नड़ मीडिया के संपादकों के बीच एक चर्चा हुई और पूरा मामला खुशी से समाप्त हो गया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'कुछ साल पहले मेरा एक ऑडियो अनजाने में वायरल हो गया और पूरा विवाद खड़ा हो गया. लेकिन मुझे माफ़ी मांगने में कोई शर्म नहीं है, खासकर सीनियर्स मीडिया पर्सन से क्योंकि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और मुझे इस अप्रिय घटना के लिए माफ़ किया जाए. एक अच्छे समाज को अच्छे मीडिया की आवश्यकता होती है. मैं मीडिया का भी सम्मान करता हूं.'
बता दें, दर्शन और एक मीडिया पर्सन का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें दर्शन न सिर्फ मीडिया पर्सन का अपमान कर रहे थे बल्कि उन पर चिल्ला भी रहे थे.
ये भी देखें : 'Jawan': Shah Rukh Khan मल्टीलुक वाला मोशन पोस्टर किया शेयर, कहा- ये तो बस शुरुआत है