साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अपने रिलीज से पहले एक बार फिर विवादों में घिर गई है. सनातन धर्म प्रचारक संजय दीनानाथ तिवारी ने CBFC बोर्ड के समक्ष फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर शिकायत दर्ज की गई है. ये शिकायत बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के माध्यम से दर्ज कराई गई है. बता दें कि हाल में ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि, 'जिस तरह से फिल्म मेकर्स और एक्टर्स द्वारा पोस्टर रिलीज से लेकर टीजर रिलीज के विजुअल्स में कई गंभीर गलतियां की गईं. उसी तरह इस बात की भी संभावना है कि ऐसी गंभीर गलतियां फिल्म में भी फिर से हो सकती हैं. साथ ही एक डर यह भी है कि अगर गलतियां होती हैं तो इन्हें देखकर भविष्य में सनातन धर्म वासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंच सकती है.' शिकायत में आगे देश में कानून और व्यवस्था के लिए खतरे की स्थिति सामने आने की चेतावनी भी दी गई है.
शिकायत में आगे कहा गया है कि, 'भविष्य में कोई गंभीर समस्या उत्पन्न न हो, ऐसे में फिल्म का सेंसर बोर्ड के माध्यम से स्क्रीन टेस्ट किया जाए और अगर फिल्म में कुछ विवादित मिलता है तो उसे हटाना ही होगा.'
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम, जानकी के रूप में कृति सनोन, लंकेश रावण के रूप में सैफ अली खान, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और भगवान हनुमान के रूप में देवदत्त नाग हैं. फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण का रूपांतरण है जो बुराई पर अच्छाई की जीत के आसपास केंद्रित है. यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों रिलीज होने वाली है. आदिपुरुष हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म को 13 जून को न्यूयॉर्क के ट्रिबेका फेस्टिवल में भी दिखाया जाएगा.
ये भी देखिए: 'The Kerala Story' के बैन पर Mamata Banerjee का समर्थन करते दिखें Shatrughan Sinha, बोले- चुनाव के समय...