हिंदी फिल्म के दिग्गज गीतकार देव कोहली (Dev Kohli) का 26 अगस्त शनिवार की सुबह मुंबई में निधन हो गया. कोहली के निधन की पुष्टि उनके प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा की. गीतकार 81 वर्ष के थे और वह उम्र सम्बंधित बिमारियों से जूझ रहे थे.
बता दें,कोहली, जिन्होंने हिंदी फिल्मों के लिए 100 से अधिक गाने लिखे थे. जिसमें से सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया', शाहरुख़ खान की 'बाजीगर' और 'हम आपके हैं कौन' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. लेकिन देव कोहली को सबसे ज्यादा लोकप्रियता सूरज बड़जात्या की फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए मिली क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लगभग आधे गाने उन्होंने ही लिखे हैं.
देव कोहली ने आखिरी बार कंगना रनौत-स्टारर 'रज्जो' के लिए गाने लिखे थे, जिसमें उत्तम सिंह का संगीत था. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, देव कोहली के अंतिम दर्शन दोपहर 2 बजे मुंबई के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स स्थित उनके घर पर होंगे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे जोगेश्वरी पश्चिम के ओशिवारा श्मशान में किया जाएगा. देव कोहली 81 वर्ष के थे. कोहली जी पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और शनिवार की सुबह नींद में ही उनका निधन हो गया.
ये भी देखें : 'Jailer' box office collection Day 16: Rajinikanth का जलवा बरकरार, फिल्म 600 करोड़ रुपये के करीब