टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के दोस्त अमरनाथ घोष की अमेरिका में हत्या हो गई है. जिसके बाद एक्ट्रेस अपने दोस्त के शव को भारत में वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय एम्बेसी से गुहार लगाई है.
एक्ट्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मेरे दोस्त अमरनाथ घोष की मंगलवार शाम को अमेरिका के सेंट लुइस एकेडमी पड़ोस में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने परिवार का एकलौता बच्चा है जिसके माता-पिता का सालों पहले निधन हो गया है.'
देवोलिना ने आगे लिखा, 'हत्या करना वाला आरोपी और हत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. शायद उसके कुछ दोस्तों के अलावा परिवार में उसके लिए लड़ने वाला कोई नहीं बचा है. वह कोलकाता से थे,बेहतरीन डांसर और पीएचडी कर रहे थें. जब वह शाम को वॉक कर रहें थे तभी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी.'
देवोलिना का अपने ट्वीट में कहना है कि अमेरिका में कुछ दोस्त शव पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है. लेकिन पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारतीय एम्बेसी अगर इस मामले पर ध्यान दें तो कम से कम हमें हत्या के कारण का पता चल सकता है.
ये भी देखें - Nayanthara ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, पति और निर्माता Vignesh Shivan को किया अनफॉलो