Satish Kaushik Passes Away: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशक का निधन हो गया है. सतीश कौशिक ने 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनका निधन हार्ट अटैक (heart attack) से हुआ है. अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने सतीश कौशिक के साथ फोटो शेयर कर लिखा - जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!
Satish Kaushik, Anupam Kher और Anil Kapoor थे बेस्टफ्रेंड्स, एक्टर्स की तिगड़ी थी मशहूर
बता दें सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. वो बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे. बॉलीवुड में अपना ब्रेक पाने से पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था.