G2: एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने एक और साउथ फिल्म में एंट्री मार ली है. एक्टर और डायरेक्टर अदीवी सेष (Adivi Sesh) की मच अवेटेड फिल्म 'जी2' यानी 'गुडाचारी 2' में नजर आएंगे, जिसकी जानकारी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्टर शेयर कर दी है. फिल्म में बनिता संधू भी नजर आने वाली हैं. फिल्म 'गुडाचारी' ने 2018 में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था, जिसके बाद इसके दूसरे पार्ट का एलान किया गया.
इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जाएगी. इमरान ने भी अपने पोस्टर को शेयर कर लिखा- सबसे बड़ी जासूसी फ्रेंचाइजी को एक ब्लॉकबस्टर एडिशन मिला, जिसकी शूटिग चल रही है. 'ओजी' के बाद 'जी2' इमरान की दूसरी तेलुगु फिल्म है. इस पैन इंडिया फिल्म को सभी भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए इमरान ने कहा, 'मुझे लगता है कि साउथ फिल्ममेकर्स हिंदी सिनेमा से कहीं ज्यादा अनुशासित हैं. फिल्म पर खर्च किया गया उनका हर पैसा स्क्रीन पर दिखता है. मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत क्षेत्रों पर पैसा खर्च करते हैं.'
प्रोड्यूसर टीजी विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट के बैनर तले 'जी2' का निर्माण कर रहे हैं. फिल्म में अदीवी सेष एजेंट 116 के रूप में अपनी भूमिका को दोहराते नजर आएंगे और यह देखना बाकी है कि बनिता और इमरान क्या भूमिका निभाते हैं. हिन्दी फिल्मों के दर्शकों को इमरान हाशमी के इस रोल का अब बसब्री से इंतजार है.
ये भी देखिए: Dalljiet Kaur ने पति Nikhil Patel को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा - यह कदम उठाने का सही समय है