बॉलीवुड की उलाला गर्ल विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं. 1 जनवरी 1979 को जन्मी विद्या बालन का जन्म मुंबई में एक साउथ फैमिली में हुआ. विद्या बालन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा है. एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने आइने में अपना चेहरा देखना छोड़ दिया था.
आज भले ही विद्या अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करती हैं लेकिन एक समय पर उन्हें बॉडीशेमिंग का सामना करना पड़ता था. ये उनके करियर का शुरुआती दौर था. उनके वजन पर लोग काफी कमेंट करते थे और कहते थे कि वो हीरोइन बनने लायक नही. कई लोग उनके ड्रेसिंग सेंस की भी आलोचना करते थे. इतना ही नहीं एक डायरेक्टर ने तो उन्हें मनहूस तक कह दिया था. साल 2005 में फिल्म 'परिणिता' ने विद्या बालन की जिंदगी बदल दी.
ये भी देखें - Shahid Kapoor फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट टली, 31 दिसंबर होनी थी रिलीज
अपने लंबे फिल्मी करियर में विद्या ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत की. फिल्म 'भूल भुलैया' से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' के बोल्ड कैरेक्टर तक, या फिर 'कहानी' की दमदार एक्टिंग तक विद्या ने अपने हर रोल में जान भर दी. विद्या ने नेशनल अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर आपको बताते है विद्या के बारें में कुछ अनसुनी बातें
1- विद्या बालन का जन्म तमिलियन परिवार में हुआ था.
2- विद्या बालन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म से करने वाली थीं, लेकिन किसी वजह से फिल्म की शूटिंग शुरू ना हो सकी, जिसका सारा ठीकरा डायरेक्टर ने विद्या को अपशगुन कहकर उन पर फोड़ दिया.
3- मलयालम फिल्म के बाद वो तमिल इंडस्ट्री गयी जंहा वो रन की एक स्केड्युल का शूट पूरा कर चुकीं थीं लेकिन किसी वजह से उनका ये रोल दूसरी एक्ट्रेस को दे दिया गया.
4. विद्या ने कई टीवी कमर्शियल ऐड और टीवी सीरियल में काम किया है. विद्या ने प्रसिद्ध टीवी शो 'हम पांच' में भी काम किया है.
5-विद्या बालन भरतनाट्यम और कथक डांस में पूर्ण रूप से पारंगत हैं.
6- विद्या को किताबें पढ़ना पसंद है.
7. विद्या तमिल,मलयालम,हिंदी, और अंग्रेजी भाषा में पारंगत हैं.
8. विद्या बालन को सफाई बेहद पसंद है, अगर वो कंही वंही भी गंदगी देखती हैं, तो उसे खुद ही साफ करने लगती हैं
9. 2003 में विद्या बालन ने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' में लीड रोल प्ले किया था.
10. विद्या ने साल 2012 में फिल्म प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की थी और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज वो लगभग 188 करोड़ की मालकिन हैं.