आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने 3 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से शादी की. आयरा ने परिवार वालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर्ड कराई.
अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 जनवरी को आयरा उदयपुर में शाही शादी करेंगी,फिर 13 जनवरी को मुंबई में एक रिसेप्शन देंगी.अब इस गेस्ट लिस्ट में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) सहित कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल थे.
कपल के करीबी दोस्तों ने खुलासा किया है कि नवविवाहित जोड़े ने 6 जनवरी से 8 जनवरी तक उदयपुर में तीन दिन की शाही शादी का आयोजन है, जिसमें परिवार के सदस्य शामिल होंगे. 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में एक भव्य रिसेप्शन की प्लानिंग की गई है और इसमें बॉलीवुड और राजनीतिक जगत के दिग्गजों को आमंत्रित किया गया है.
अब, IndiaToday.in के मुताबिक, गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान के अलावा अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, सहित कई सेलेब्स इन्वाइट किए गए हैं. इनके रिसेप्शन में शामिल होने की उम्मीद है।
आमिर ने अंबानी परिवार को भी निमंत्रण दिया है. बता दें कि 3 जनवरी को हुए रिसेप्शन में अंबानी परिवार ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी.
इसके अलावा मुंबई में होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है.
ये भी देखें: Ileana D'Cruz ने अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में की बात , पहली बार अपने रिश्ते के बारे में की बात