मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘‘टाइटैनिक’’ में कैप्टन का किरदार निभाने वाले एक्टर बर्नार्ड हिल का निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को 79 वर्षीय बर्नार्ड हिल ने दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर के करीबी लोऊ कुल्सन ने उनके निधन की जानकारी दी. बर्नार्ड हिल ने ‘टाइटैनिक’ में कैप्टन एडवर्ड स्मिथ की भूमिका निभाई थी और उनके रोल को काफी पसंद किया गया था. अहम ये है कि इस फिल्म ने 11 अकादमी पुरस्कार जीते थे.
एक्टर बर्नार्ड हिल के निधन से दुनियाभर में उनके चाहने वाले गमगीन हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी यूजर्स पोस्ट लिखकर और फोटो-वीडियो अपलोड करके बर्नार्ड हिल को याद कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि फिल्म ‘‘टाइटैनिक’’ में कप्तान का किरदार निभाने वाले एक्टर बर्नार्ड हिल के निधन की खबर काफी दुखी करने वाली है. एक्टर बर्नार्ड हिल की एक्टिंग को Lord of the Rings में भी काफी पसंद किया गया था.
Raha को गोद में लेकर चिल करते दिखे Ayan Mukerji, कुछ ने मामा तो कुछ ने डायरेक्टर को कहा चाचू