एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में एक खुशखबरी शेयर की है. तकनीकी का सही इस्तेमाल कैसे करें, ये ऑस्कर विजेता रहमान ने बताया है. म्यूजिशियन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट लाल सलाम को लेकर खास अपडेट शेयर की है.
एआर रहमान ने एआई की मदद से दिवंगत गायकों की आवाज में गाना तैयार किया है. रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रहमान ने दिंवगत गायकों की आवाज वाला गाना तैयार किया हैं. गायक बंबा बाक्या (Bamba Bakya) और शाहुल हमीद की आवाज इस फिल्म में देने के लिए AI की मदद ली गई है.
ए आर रहमान ने ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'लाल सलाम से थिमिरी येज़ुदा गाने में बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाजें टाइमलेस वॉइस एक्स AI वॉयस मॉडल से संभव हुईं. यह इंडस्ट्री में पहली बार है कि दिवंगत दिग्गजों की आवाज को वापस जीवंत किया गया है.'
इस पोस्ट को क्वोट करते हुए एआर रहमान ने लिखा, 'हमने उनके परिवारों से अनुमति ली और उनके वॉयस एल्गोरिदम का उपयोग करने के लिए उचित पारिश्रमिक भेजा है… अगर हम इसका सही तरीके से उपयोग करते हैं तो तकनीक से कोई खतरा नहीं है,'
ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित, लाल सलाम एक आकर्षक सिनेमाई अनुभव का वादा करती है. फिल्म में कई शानदार कलाकार हैं, जिनमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में हैं. जबकि रजनीकांत एक विस्तारित कैमियो भूमिका में हैं.
लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्म की कहानी विष्णु रंगासामी ने लिखी है. साथ ही, उन्होंने ऐश्वर्या रजनीकांत के साथ मिलकर इसकी पटकथा भी लिखी है.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan से मिलते ही कांपने लगा फैन फिर किंग खान ने फैन को कराया शांत, देखिए ये वीडियो