Cannes 2024: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल के फ्रेंच रिवेरा में अपनी खूसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने इवेंट में रेड कार्पेट पर वॉक किया. उर्वशी का कान फिल्म फेस्टिवल से दूसरा और रेड कार्पेट से पहला लुक सामने आ चुका है. वो रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
ड्रेस के साथ ही साथ उनका मेकअप और हेयरस्टाइल भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. उन्होंने रेड कार्पेट पर शिरकत करने से पहले फैंस पर ढेर सारा प्यार बरसाया. इसके बाद फोटोग्राफर्स को कई पोज भी दिए.
इससे पहले उर्वशी कान फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा भी रह चुकी हैं. इस खास मौके पर उन्होंने गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी. उन्होंने इस दौरान हॉलीवुड आइकॉन मेरली स्ट्रीप संग स्टेज शेयर किया था. कान से एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है.
ये भी देखिए: 'रामायण' फिल्म के टाइटल को लेकर आया नया अपडेट, शूटिंग के लिए भी है सख्त पाबंदियां