एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने पेरिस में हुए 'द बिजनेस ऑफ फैशन इवेंट' में काइली जेनर (Kylie Jenner), नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla), चार्ली एक्ससीएक्स (Charli XCX ) और ऐली गोल्डिंग (Ellie Goulding) जैसे कई अन्य हस्तियों के साथ इवेंट में शिरकत की.
वहीं बोफ़ के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल हो रहीं दीपिका पादुकोण की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहें है. इवेंट के लिए दीपिका ने जैकेट और पैंट के नीचे गोल्डन टॉप पहना था. उन्होंने ब्लैक हील्स पहनी थी और बैग भी कैरी किया था. रेड कार्पेट पर दीपिका ने कई सेलेब्रिटीज के साथ पोज दिए. दीपिका के आलावा काइली जेनर भी स्टनिंग लुक में नजर आई.
काइली ने मगलर की ऑउटफिट पहनी हुई थी. डिज़ाइनर केसी कैडवालडर के साथ काइली ने इवेंट में पोज़ दिया. जेनर ने हाल ही में शिआपरेली शो में मिडनाइट ब्लू वेलवेट ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन के साथ शिरकत की थी और अपने स्टाइलिश आउटफिट्स के लिए सुर्खियां बटोरी थी. इवेंट में दीपिका से इंडियन एक्ट्रेस की प्रोफाइल को आगे बढ़ने के बारे में सवाल किया गया? जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं हमेशा वही करती हूं जो मेरा उद्देश्य होता है. मैं अपनी यात्रा में कला के जरिए बदलाव लाने की कोशिश करती हूं.
ये भी देखें : Salman Khan ने प्रमोशनल इवेंट के दौरान एक्टर Ram Charan के कैमियो के बारे में किया ये खुलासा
'मैं हर सुबह एक उद्देश्य के साथ उठती हूं और अपनी जैसी लाखों लड़कियों के जीवन में बदलाव लाना चाहती हूं. एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे अच्छा लगता है जब आपको जूरी के रूप में या आप बोफ के 500 कवर का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय होते हैं. ,मैं इसके लिए आभारी हूं'.