एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) रिलीज़ के एक महीने हो चुका है. फिल्म सिनेमाहॉल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दर्शकों को काफी पंसद आने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
'भेड़िया', 'एन एक्शन हीरो' और 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' जैसी फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद 'दृश्यम 2' का सिनेमाहॉल में जलवा कायम है. फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में 225 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.
Honey Singh ने 'Pathaan' का गाना Besharam Rang विवाद पर दिया रिएक्शन, कही- पहले ज्यादा आजादी थी
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'दृश्यम 2' के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'अवतार' के बाजार में आने के बावजूद 'दृश्यम 2' सिनेमाहॉल में बना हुआ है. आज यानी छठे शुक्रवार को 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. फिल्म की अब तक की कुल कमाई 224.68 करोड़ है.'
224.68 करोड़ रुपये के साथ यह फिल्म इस साल बॉलीवुड की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' और विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' लिस्ट में शीर्ष पर है.
ये भी देखें: Adivi Sesh का तेलुगू इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा, कहा- आउटसाइडर्स को नहीं मिलते लीड रोल