74वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2022 की हर तरफ चर्चा चल रही है. 12 सितंबर को अमेरिका के लॉस एंजेलिस के कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में अवॉर्ड्स नाइट्स का आयोजन हुआ. वहीं 'स्क्वीड गेम' के एक्टर ली जंग-जे को उनकी एक्सेलेंट परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया.
बता दें कि यह उनके करियर का पहला एमी अवॉर्ड है. सीरीज 'सक्सेशन' को 25 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशंस मिले थे. इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज की कैटेगरी में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड नाईट में कई हस्तियों ने शिरकत की.
ये भी देखें : Plan A Plan B Trailer: Tamannaah बनी मैचमेकर Riteish लोगों का तलाक कराते आए नजर
इस ख़ास मौके पर स्टार्स का रेड कारपेट पर खूब ग्लैमर देखने को मिला. वहीं भारत में भी इस अवार्ड को लेकर फैंस काफी एक्ससीडेड थे. जिनके लिए इस अवार्ड शो को 13 सितंबर की सुबह 5:30 पीकॉक और लायंसगेट प्ले पर ऑन एयर किया गया.
तो आइए एक नजर डालते है अवार्ड विनर्स की लिस्ट पर.
बेस्ट ड्रामा सीरीज - 'सक्सेशन' (Succession)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज- 'टेड लस्सो' (Ted Lasso)
बेस्ट ड्रामा सीरीज एक्ट्रेस- जेंडया – 'यूफोरिया' (Euphoria)
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज ली जुंग जे - 'स्क्विड गेम' (Squid Game)
कॉमेडी सीरीज बेस्ट एक्टर - जेसन सुदेकिस – 'टेड लस्सो' (Ted Lasso)
बेस्ट डायरेक्ट ड्रामा सीरीज ह्वांग डोंग-ह्युक – 'स्क्विड गेम' (Squid Game)
कॉमेडी सीरीज राइटिंग, क्विंटा ब्रैनसन – 'पायलट एबॉट एलिमेंटरी' (Pilot,
Abbott Elementary )
बेस्ट कॉमेडी सीरीज डायरेक्शन, एमजे डेलेने – 'टेड लस्सो', 'नो वेडिंग्स एंड ए फ्यूनरल' (Ted Lasso,No Weddings and a Funeral)