फेमस अमेरिकी-कैनेडियन एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. मैथ्यू पेरी ने 1990 के दशक में हिट अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडी 'फ्रेंड्स' (Friends) में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) के किरदार से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी. न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि एक्टर शनिवार को अपने लॉस एंजिल्स स्थित घर में मृत पाए गए हैं। उनका निधन हॉट टब में डूबने से हुई है.
ऐसा माना जा रहा है कि मैथ्यू पेरी को हार्ट अटैक आया होगा और उसके बाद वे टब में गिर गए होंगे. इससे उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वह सुबह पिकलबॉल के दो घंटे के दौर के बाद घर आए थे, जिसके बाद उन्होंने अपने सहायक को एक काम पर बाहर भेज दिया. दो घंटे बाद जब सहायक लौटा और मैथ्यू पेरी को टब में मरा हुआ पाया.
मालूम हो कि अमेरिकी टेलीविजन कॉमेडी सीरीज फ्रेंड्स साल 1994 से लेकर साल 2004 तक चली. फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग की भूमिका निभाने वाले मैथ्यू पेरी कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिसमें रोम-कॉम, फूल्स रश इन, द होल नाइन यार्ड्स भी शामिल है. क्राइम कॉमेडी द होल नाइन यार्ड्स में उन्होंने ब्रूस विलिस के साथ अभिनय किया.
ये भी देखें: Tiger-Disha: बड़े पर्दे पर फिर साथ नजर आएगी दिशा और टाइगर की जोड़ी, सारा हटी लीड रोल से