गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स के 81वें संस्करण का आगाज हो गया है. इस शो का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है. साल 2024 के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा नॉमिनेशन 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) और 'बार्बी' (Barbie) ने हासिल किया है.
इस अवॉर्ड में 'ओपनहाइमर' ने 5 अवॉर्ड्स जीते. बेस्ट ड्रामा फिल्म का अवॉर्ड पाने के अलावा फिल्म के डायरेक्शन के लिए क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड, किलियम मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड रॉबर्ट डाउनी जूनियर और मोशन पिक्चर में बेस्ट स्कोर का अवॉर्ड लूविग गोरान्सन को मिला है.
वहीं 'बार्बी' को 'व्हाट वॉज आई मेड फॉर' के लिए बेस्ट सॉन्ग और सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट का खिताब मिला.
बेस्ट एक्ट्रेस (मोशन पिक्चर -ड्रामा)
लिली ग्लैडस्टोन को किलर्स ऑफ द फ्लावर मून के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट एक्टर (मोशन पिक्चर -ड्रामा)
Paul Giamatti को द होल्डओवर के लिए अवॉर्ड मिला है.
बेस्ट एक्टर (ड्रामा)
सिलियन मर्फी ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (ड्रामा) का पुरस्कार जीता है.
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज- एनथॉलोजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन
बीफ (नेटफ्लिक्स) को गोल्डन ग्लोब 2024 अवार्ड मिला है.
सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट
बार्बी (Warner Bros. पिक्चर्स) को गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 में बेस्ट सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट के लिए अवार्ड मिला है.
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर
What Was I Made For?- Barbie को मिला है. इस सॉन्ग के म्यूजिक एंड लिरिक्स- Billie Eilish O'Connell, Finneas O' Connell ने दिए हैं.
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- ड्रामा
Cillian Murphy को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है.
बेस्ट स्कोर- मोशन पिक्चर
लूविग गोरान्सन (Ludwig Goransson) को ओपेनहाइमर के लिए इस कैटेगरी में अवार्ड मिला है.
बेस्ट फिल्म- ड्रामा
ओपेनहाइमर को बेस्ट फिल्म का गोल्डन ग्लब अवॉर्ड दिया गया.
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय फीमेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल या कॉमेडी
इस कैटेगरी में एम्मा स्टोन को 'पूअर थिंग्स' के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
क्रिस्टोफर नोलन को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवार्ड मिल है.
बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड
The Boy and The Heron (Gkids) को बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड कैटेगरी में अवार्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय मेल एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा
इस कैटेगरी में Kieran Culkin को Succession के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय फीमेल एक्टर ने टेलीविजन सीरीज-म्यूजिकल या कॉमेडी
इस कैटेगरी में Ayo Edebiri को The Bear के लिए सम्मानित किया गया.
बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज
एनाटमी ऑफ ए फॉल (नीयोन)- फ्रांस को बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज कैटेगरी में अवार्ड मिला है.
बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड अप कॉमेडी ऑन टेलीविजन
इस कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 से Ricky Gervais को सम्मानित किया गया है.
बेस्ट परफॉर्मेंस बाय मेल एक्टर इन टेलीविजन सीरीज- म्यूजिकल या कॉमेडी
इस कैटेगरी में Jeremy Allen White को The Bear के लिए सम्मानित किया गया है.
बेस्ट स्क्रीनप्ले-मोशन पिक्चर
Justin Triet, Arthur Harari को एनाटमी ऑफ ए फॉल के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.
बेस्ट मेल सपोर्टिंग एक्टर टेलीविजन
Matthew Macfadyen को बेस्ट परफॉर्मेंस बाय मेल एक्टर सपोर्टिंग रोल टेलीविजन कैटेगरी में Succession के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.
बेस्ट मेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज
स्टीवन (Steven Yeun) को बेस्ट परफॉर्मेंस बॉय मेल एक्टर इन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज और मोशन पिक्चर मेड फॉर टेलीविजन कैटेगरी में Beef के लिए अवार्ड मिला है.
बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज
अली वोंग को बेस्ट एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टेलीविजन के लिए निर्मित मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवार्ड मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर अवार्ड
हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को ओपेनहाइमर के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-मोशन पिक्चर गोल्डन ग्लोब अवार्ड से मिला है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड
डा' वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स में अपनी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर-मोशन पिक्चर का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड का 81वां संस्करण 8 जनवरी, 2024 को भारतीय मानक समय पर सुबह 6:30 बजे होगा. पुरस्कार समारोह का लायंसगेट प्ले पर सीधा प्रसारण किया गया. 2023 में हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) के भंग होने के बाद यह पहला गोल्डन ग्लोब्स समारोह हुआ.
इस बार अवॉर्ड शो को जो कोय ने होस्ट किया. 7 जनवरी को ये अवॉर्ड्स फंक्शन अमेरिका के कैलिफर्निया में आयोजित किया.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने परिवार के साथ मिकलर ऐसे मनाया नया साल, गाना गुनगुनाती दिखी नन्ही मालती चोपड़ा