Google Doodle: हॉलीवुड के फेमस डांसर और कोरियोग्राफर विली निंजा (Willi Ninja) को वोगिंग के गॉडफादर (godfather of voguing) कहा जाता है. शुक्रवार को गूगल ने अपने गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए निंजा को श्रद्धांजलि दी है. इस डांसर ने वोगिंग (Voguing) जैसे डांस फॉर्म को दुनियाभर से मिलवाया. लेकिन 45 की उम्र में एड्स से मौत हो गई.
बता दें कि वोगिंग एक ऐसा डांस फॉर्म है जो जटिल, माइम और मार्शल आर्ट जैसे आंदोलनों के साथ फैशन को जोड़कर बना है. यह डांस फॉर्म हार्लेम बॉलरूम दृश्य से उभरा, जो LGBTQ, ब्लैक और लैटिनो लोगों द्वारा स्थापित एक सुरक्षित स्थान था.
देखते ही देखते विली कोरियोग्राफर, संगीतकार, रनवे मॉडलिंग कोच के रूप में फेमस हो गए. अब आज वे हाउस ऑफ निंजा के मेंबर विली निंजा एड्स को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए भी जाने जाते हैं.
ये भी देखें: Miss World 2023 Pageant: लगभग 3 दशक बाद भारत में होगा 'मिस वर्ल्ड' का आयोजन, जानिए पूरी खबर