ऑस्कर्स के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी शाम, ग्रैमी अवार्ड्स 3 अप्रैल को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में आयोजित किए जाएंगे. तो चलिए आपको बताते है कि आप ग्रैमी अवार्ड्स कब और कहां देख सकते हैं.
64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन 3 अप्रैल को लास वेगास में एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिया में होगा। ये पहली बार है जब इस शहर में ग्रैमी का आयोजन होगा. भारत में, हालांकि, ग्रैमी अवार्ड्स सोमवार, 4 अप्रैल, सुबह 5:30 बजे से लाइव-स्ट्रीम होगा.
US में दर्शकों के लिए इस कार्यक्रम का सीबीएस चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. हालांकि, इंडियन फैंस ग्रैमी अवॉर्ड्स को सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं.
इस साल के ग्रैमीज़ की मेजबानी द डेली शो के ट्रेवर नूह करेंगे, जो पिछले साल भी अपने सफल कार्यकाल के बाद वापसी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस साल कुछ कमाल के प्रदर्शन भी देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें - थप्पड़ कांड के बाद Will Smith ने अकैडमी से दिया इस्तीफा, जारी किया भावुक कर देने वाला बयान!
के-पॉप ग्रुप बीटीएस इस साल शानदार प्रदर्शन के लिए ग्रैमी मंच पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिन अन्य कलाकारों की घोषणा की गई है उनमें बिली इलिश, ब्रदर्स ओसबोर्न, ओलिविया रोड्रिगो, ब्रांडी कार्लाइल, जैक हार्लो और लिल नास एक्स शामिल हैं.
बता दें 1 सितंबर, 2020 से 30 सितंबर, 2021 के बीच जारी किया गया कोई भी संगीत, ग्रैमी की कई श्रेणियों के तहत मान्यता के लिए योग्य है.