पूरे देश भर में लाइमलाइट का हिस्सा बन चुकी अदा शर्मा (Adah Sharma) आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. जिसमें एक्ट्रेस ने मुख्य भूमिका निभाई है. लेकिन आज हम बात करते हैं उनकी अन्य फिल्मों के बारें में जिसमें अदा ने अपनी अदा से सुर्खियां बटोरी थी.
'1920'
सबसे पहले बात करते है उनकी फर्स्ट हॉरर डेब्यू फिल्म '1920' जो साल 2008 में रिलीज हुई थी. जिसके लिए अदा को उनकी एक्टिंग के लिए बेहद तारीफें मिली. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
'कमांडों'
इसके बाद अदा फिल्म 'कमांडों' में नजर आईं. जिसमें उनके साथ लीड रोल में विद्युत जामवाल थे. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
छोड़ दी थी पढ़ाई
अदा शर्मा का जन्म 11 मई 1992 को मुंबई में एक हिंदू परिवार में हुआ था. अदा के पिता एसएल शर्मा इंडियन मर्चेंट नेवी में कैप्टन रह चुके हैं. एक्ट्रेस की एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुंबई के औक्सिलियम कॉन्वेंट हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने डांस और एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बाद में उन्होंने मुंबई में नटराज गोपी कृष्ण कथक नृत्य अकादमी से कथक में ग्रेजुएशन किया. फिलहाल अदा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'हंसी तो फंसी' में भी दिखाई दी हैं.
ये भी देखें : Karan Deol को मंगेतर Drisha Acharya के संग किया गया स्पॉट, जानिए कौन है Sunny Deol की होने वाली बहू