आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart of Stone) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने फिल्म का टीज़र अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. एक्शन थ्रिलर इस फिल्म में आलिया काफी अलग लुक में दिख रही है. आलिया ने फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, '2023 में नेटफ्लिक्स पर आने वाली 'हार्ट ऑफ स्टोन' और कीया का फर्स्ट लुक'.
वीडियो में फिल्म मेकिंग से लेकर धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं इस फिल्म में हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट (Gal Gadot), जेमी डोर्नन है. इसमें गैल, रेचल स्टोन की भूमिका निभा रही है, तो आलिया कीया धवन के रोल में है. वहीं जेमी, पार्कर का रोल प्ले कर रही है. फिल्म साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
इससे पहले, फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने फिल्म की तारीफ की साथ ही बताया था कि फिल्म में बहुत सारे स्टंट होने थे और ऐसा करना मेरे लिए पहली बार था लेकिन वहां की टीम ने मुझे बहुत सुरक्षित और कम्फर्टेबले महसूस करवाया'.एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं कभी नहीं भूल पाउंगी कि मेरे साथ कितना अच्छा व्यवहार किया गया'.
ये भी देखें: Falguni Pathak 'मैंने पायल है छनकाई' के रिमिक्स वर्जन से निराश, लोगों ने Neha Kakkar को सुनाई खरी-खोटी
बता दें कि आलिया ने प्रेग्नेंट होने के दौरान फिल्म के लिए कई एक्शन दृश्यों की शूटिंग की. फिल्म में गैल, जेमी और आलिया के अलावा, फिल्म में सोफी ओकोनेडो, मैथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं.