Heart Of Stone Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली हॉलीवुड फिल्म 'द हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) का ट्रेलर रिलीज हो गया है, यह ट्रेलर गैल गैडोट (Gal Gadot) पर केंद्रित है, जो एक अत्यधिक कुशल सीक्रेट एजेंट (Spy Agent) है, जो गुप्त रूप से चार्टर (Charter) की सदस्य भी है. चार्टर एक गुप्त संगठन है जो वैश्विक सुरक्षा के लिए संभावित खतरों को नाकाम करने के लिए हाई तकनीक पर निर्भर है.
इस ट्रेलर में गैडोट अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए कई चीज़ों से गुजरती हुई नजर आती हैं. ट्रेलर की शुरुआत में बोले गए डायलॉग काफी दमदार हैं. जो इस तरह है... कि आप जानते हैं कि आपको किस चीज के लिए साइन अप किया है. कोई दोस्त नहीं, कोई रिश्ता नहीं… हम क्या करते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है. जब सरकारें विफल होती हैं, तो केवल चार्टर ही बचता है
वहीं ट्रेलर देखने के बाद एक बात साफ है कि अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में आलिया भट्ट ने एक विलेन का किरदार निभाया है. जिसे निभाते हुए वह काफी दमदार भी लग रही हैं. फिल्म में गैल गैडोट और जेनी डॉर्नन भी लीड रोल में हैं. पूरे ट्रेलर में गैल गैडोट छाई रही हैं. गैल गैडोट को एक्शन से लेकर खतरनाक स्टंट तक करते हुए देखा जा रहा है.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' 11 अगस्त (Heart of stone) को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ट्रेलर को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, “हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त @netflix @netflixindia. ट्रेलर देखने के बाद लोग आलिया की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी देखें: Happy Father's Day: ये है वो दमदार एक्टर्स, जो सिंगल फादर बनकर रखते हैं अपने बच्चों का ख्याल