हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज (Tom Cruise) इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म 'मिशन इंपॉसिबल 7' (Mission Impossible: Dead Reckoning Part One) को लेकर दुनियाभर में सुर्खियों में हैं. हाल में ही एक्टर ने अपने भारतीय फैंस को तब चौंका दिया जब वे इंटरव्यू के दौरान हिन्दी में बात करने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर काफी अच्छी हिंदी बोलते नजर आ रहे हैं.
इंटरव्यू में होस्ट ने टॉम से पूछा कि, 'क्या आप मुझसे हिंदी में बात करेंगे?' इस पर एक्टर ने तुरंत कहा, 'यदि आप चाहते हैं कि मैं आपसे हिंदी में बात करूं तो मैं जरूर करूंगा. थोड़ी कोशिश तो कर ही सकते हैं.'
फिर एक्टर ने अपने भारतीय फैंस से कहा- 'नमस्ते, आप कैसे हैं?' एक्टर के इस वीडियो पर लोग खुब कमेंट कर रहे हैं. फैंस भी उन्हें कमेंट में नमस्ते बोलते नजर आ रहे हैं.
'मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन' भारत में 12 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म ने टॉम क्रूज को पहचान दिलाई.
टॉम क्रूज का जन्म 3 जुलाई, 1962 को न्यूयॉर्क में हुआ था. एक्टर के पिता को उनके प्रोफेशन में काफी मूव करना पड़ता था. यही वजह है कि एक्टर को 14 साल की उम्र में 15 बार स्कूल बदलना पड़ा.
बाद में एक्टर की मां ने जब दूसरी शादी की तब जाकर उनका परिवार सेटल हुआ. एक्टर जब 10वीं कक्षा में थे उस समय वे पादरी बनना चाहते थे. लेकिन फिर वे एक्टर बनें.
ये भी देखिए: Manoj Muntashir ने 'Adipurush' में अपने डायलॉग्स के लिए मांगी माफी, बोले- मैं स्वीकार करता हूं कि...