हॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) जल्द ही बायोपिक 'मोदी' (Modi) को निर्देशित करने वाले हैं. हाल में ही डायरेक्टर ने बाययोपिक के स्टार कास्ट की घोषणा की है. जॉनी ने खुलासा किया कि 'मोदी' में वह इतालवी एक्टर एमेडियो मोदिग्लिआनी की कहानी बताएंगे. आपको बता दें कि इस फिल्म का भारत और भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से कोई सम्बंध नहीं है.
मिडीया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'मोदी' में इतालवी स्टार रिकार्डो स्कैमार्सियो भी लीड रोल में होंगे. फिल्म के लिए पियरे नाइनी और अल पचीनो को भी फिल्म के लिए चुना गया है. फिल्म की शूटिंग बुडापेस्ट में होगी. यह फिल्म डेनिस मैकइंटायर द्वारा लिखे गए एक नाटक पर आधारित है. जॉनी डेप के निर्देशन में पेंटर और मूर्तिकार मोदिग्लिआनी के 1916 में पेरिस में बिताए समय को दिखाया जाएगा.
बता दें कि इस फिल्म के जरिए जॉनी तीन दशकों के बाद निर्देशक की सीट पर लौटे हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 1997 में फिल्म 'द ब्रेव' का निर्देशन किया था. जॉनी अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीन डू बैरी' के विश्व प्रीमियर की तैयारी कर रहे हैं.
ये भी देखिए: दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी Rohit Shetty की 'Indian Police Force', फैंस कर रहें इंतजार