अमेरिकी एक्ट्रेस-डांसर लॉरेन गॉटलिब ( Lauren Gottlieb) 12 मार्च को ऑस्कर 2023 में 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) गाने पर परफॉर्म करेगी इसको लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस टीवी शो 'झलक दिखला जा' (Jhalak Dikhlaa Jaa) सीजन 6 में उपविजेता भी रही हैं.
'RRR' फिल्म के इस गाने को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजनल की कैटेगरी में नॉमिनेट भी किया गया है. लॉरेन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने आगामी ऑस्कर में परफॉर्मेंस की खबर शेयर की है. साथ ही डांस की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
बैकग्राउंड में लॉस एंजिल्स के प्रतिष्ठित हॉलीवुड साइन के साथ पोज देते हुए खुद की तस्वीरें साझा करते हुए, लॉरेन ने अपने कैप्शन में लिखा, 'स्पेशल न्यूज!!! मैं ऑस्कर में 'नाटू नाटू' पर परफॉर्म कर रही हूं! दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं. मुझे शुभकामनाएं दें.'
गायक-संगीतकार विशाल ददलानी ने लिखा, 'वाह लॉरेन गॉटलिब! यह बहुत बड़ी बात है!' एक यूजर ने कमेंट किया कि हम लॉरेन के लिए बहुत उत्साहित हैं! आपके प्रदर्शन को देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते.'
ऑस्कर 2023 के लिए राम चरण , जूनियर NTR और टीम RRR के साथ अमेरिका में हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जूनियर NTR ने कहा था कि वह और राम, अवार्ड्स में मंच पर 'नाटू नाटू' पर डांस नहीं करेंगे. इंटरव्यू में, जूनियर NTR ने MM केरावनी, राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव द्वारा इस ट्रैक पर डांस करने के बारे में भी बताया.
ये भी देखें: Govinda ने Satish Kaushik के साथ फोटो किया शेयर, याद करके इमोशनल हुए एक्टर