देसी गर्ल....प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'लव अगेन' (Love Again) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्रियंका की जबरदस्त एक्टिंग आपका दिल जरूर जीत लेगी. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
'लव अगेन' में सैम ह्यूगन के साथ प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. इस रोमांटिक ड्रामा में सेलीन डायोन भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है वह फिल्म में निक जोनास का कैमियो है.
जिम स्ट्रॉस के निर्देशन में बनी 'लव अगेन' 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'लव अगेन' 2016 में आई जर्मन फिल्म 'एसएमएस फॉर डाइज' पर आधारित है.
ये भी देखें : Hardik Pandya और Natasa Stankovic ने वेलेंटाइन डे के खास मौके पर राचाई शादी